Hero Electric Atria LX: भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में कई नई धुरंदर कंपनियों की एंट्री हो रही है. जोकि अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर रहे हैं. लेकिन भारत की प्रसिद्ध दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने भी भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है. जिनमें से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसा भी है जिसे आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी दौड़ा सकते हैं.
हीरो ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोड़ा है. जिसे Hero Electric Atria LX के नाम से भारत में पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि आप इसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के भी भारतीय सड़कों पर दौड़ा सकते हैं. हीरो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को सभी आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. अगर आप कम रेंज वाला और कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो आप हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं, इसके बारे में हम चर्चा कर रहे हैं-
Read More- OLA ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया 10 हजार रूपए सस्ते अब इसे मात्र ₹69,999 में खरीदें
Hero Electric Atria LX: ख़ास बातें
हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लो स्पीड श्रेणी में आता है. इसीलिए इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता नहीं होती है. इस पर रजिस्ट्रेशन खर्च भी नहीं लगता है, जिसके कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी किफायती हो जाता है. कंपनी ने इस स्कूटर को लंबी रेंज के साथ आकर्षक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के कॉम्बिनेशन वाला बनाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचा जा सके।
हीरो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 51.2 V,30 Ah क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ 250 वोट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी को 4 से 5 घंटे में 100% तक चार्ज हो जाती है.
Hero Electric Atria LX इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है, जिसके चलते इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है.
इसके साथ ही डे टाइम रनिंग लाइट, 12 इंच के आकर्षक अलॉय व्हील, क्रूजर कंट्रोल सिस्टम, वाक असिस्ट डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने इसे 66,640 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। हालांकि वर्तमान में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिक डिमांड होने की वजह से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद नहीं है. लेकिन जल्द ही कंपनी इसके डिलीवरी शुरू करेगी. हो सकता है कि कंपनी इसकी कीमतों में भी कटौती कर सकती है. इसके बाद यह भारत का सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाएगा.
Read More-Ather Electric Scooter: लॉन्च होने से पहले ही Ather की इस स्कूटर का लुक देख OLA की बढ़ गई टेंशन