Electric Scooters: कंपनी में चल रही है सेल अब मिले रहे है इ₹30,000 तक हुए सस्ते लेक्ट्रिक स्कूटर ,ऑफर का उठाएं लाभ

Electric Scooters: आपको भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना है तो ये आपके कम की खबर है इसमें हम आपको बताएँगे की सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर किअसे मिल रहे है समय बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर दे रही है. यह एक सुनहरा अवसर है उन लोगों के लिए जो सस्ता और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं. इसी कड़ी में ओकाया (Okaya EV) कंपनी ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Okaya Electric Scooter) की कीमतों में कटौती की है. ओकाया के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹30,000 तक का डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा. चलिए जानते हैं कंपनी कौनसे मॉडल पर कितना डिस्काउंट दे रही है.

LFP बैटरी से लैस

ओकाया कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इनमें  LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी दी हुई होती है, जो की अब तक की सबसे सुरक्षित बैटरी मानी जाती है. भारत में कुछ ही कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में LFP टेक्नोलॉजी वाली बैटरी देते हैं. LFP (Lithium Iron Phosphate) बैटरियां, Lithium-Ion Battery – NMC के मुकाबले ज्यादा लॉन्ग लाइफ देने का दावा करती है. और यह अत्यधिक सुरक्षित भी रहती है. भारतीय मौसम के अनुसार उच्च तापमान में भी LFP बैटरियां अच्छी तरह से कम कर सकती है. अक्सर अपने खबरों में देखा होगा कि लिथियम आयन बैट्री वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर अचानक से दुआ निकलकर जलने लगते हैं, लेकिन LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरियों में ऐसा नहीं होता है.

Read More- Ather Electric Scooter: लॉन्च होने से पहले ही Ather की इस स्कूटर का लुक देख OLA की बढ़ गई टेंशन

किस मॉडल पर कितने मिल रही है छूट

Okaya EV कंपनी के पोर्टफोलियो में 7 इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल उपलब्ध है, जिनकी पिछली कीमतों के बारे में और छूट के बाद मिलने वाली कीमतों के बारे में नीचे जानकारी दी है-

EV Modelपिछली कीमतछूट के बाद कीमतअन्तर
Faast F4₹1,60,122₹1,19,989₹40,133
Faast F3₹1,44,946₹1,09,990₹34,956
Motofaast₹1,64,475₹1,24,999₹39,476
Faast F2B₹1,19,233₹89,950₹29,283
Faast F2T₹1,15,092₹92,900₹22,192
Freedum₹75,899₹69,950₹5,949
Faast F2F₹93,999₹79,950₹14,049

Read More- सिर्फ 999 रुपये में मिल रहा है ये शानदार रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर , जिसमे एक क्लिक में लोकेशन भी शेयर कर सकते है

Leave a Comment