इसकी कीमत देख चौंक जाओंगे आप सिर्फ 35 हजार में मिल रहा है 75 KM रेंज देने वाला Electric Scooter

Ujaas EGo LA Electric Scooter : Ujaas Energy मध्यप्रदेश में स्थित एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी है, जो कि भारत में कम बजट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है. भारत में पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते हुए देखा जा रहा है. इसी का परिणाम है कि भारत में नई-नई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने किफायती एवं बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही है|

लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स, परफॉर्मेंस और बेहतर पावर के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी बहुत ज्यादा हो जाती है. लेकिन Ujaas EGo LA Electric Scooter कम बजट में बेहतर रेंज और स्टाइलिस्ट डिजाइन देता है. यदि आप भी एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं जो कि कम बजट में आपको अच्छी पावर, परफॉर्मेंस और फीचर्स दे, तो आपके लिए यह विकल्प बेहतर हो सकता है. चलिए हम आपको Ujaas EGo LA Electric Scooter की डिटेल जानकारी देते हैं-

Ujaas EGo LA: बैटरी पैक और मोटर

उजास एनर्जी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 26Ah क्षमता वाली लेड एसिड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ 250 वाट पावर वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दावा करती है कि इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है.

Read More-Electric Vehicle के लिए सरकार ला रही है नया मोबाइल ऐप, इस तरह कर सकेंगे उपयोग

Ujaas EGo LA: रेंज और स्पीड

कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दावा करती है की इसकी बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 75 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्राप्त की जा सकती है. वहीं अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड की बात करें तो यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है.

Ujaas EGo LA: फीचर्स

कम्पनी ने Ujaas EGo LA Electric Scooter में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, व्हील लॉकिंग मैकेनिज्म, फाइंड माय स्कूटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को जोड़ा है।

Ujaas EGo LA : कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात इसकी कीमत है. यह एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसकी कंपनी ने ₹46,880 की शुरुआती कीमत रखी है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत ₹39880 रखी है.

Specification

Sl.No.SpecificationDetails
1.कीमत₹ 34,880 – 39,880
2.स्पीडोमीटरडिजिटल
3.बैटरी क्षमता60 V/26 Ah
4.बैटरी रेंज75 किमी/चार्ज
5.बैटरी का प्रकारLead Acid
6.बैटरी चार्जिंग समय6-7 घंटा
7.कलर2 कलर में उपलब्ध
8.मोटर पावर250 W
9.फ्रंट ब्रेकड्रम
10.रियर ब्रेकड्रम
11.सीट का प्रकारसिंगल
12.हेडलाइटएलईडी
13.पीछे की बत्तीएलईडी
14.टर्न सिग्नल लैंपएलईडी
15.Front टायर का आकार3.10-10
16.Front टायर का आकार3.10-10
17.Front पहिये का आकार254 Mm
18.Rear पहिये का आकार254 Mm

Read More- सिर्फ 999 रुपये में मिल रहा है ये शानदार रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर , जिसमे एक क्लिक में लोकेशन भी शेयर कर सकते है

Leave a Comment